
- आरोपी मृतक का बेटा फिर थाने जाकर पुलिस को बताया, मैंने अपने बाप की हत्या कर दी है, पुलिस आरोपी की बात सुन दंग रह गयी
प्रयागराज। यमुनानगर में कौंधियारा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव का रहने वाले 16 वर्षीय बेटे ने अपने 60 वर्षीय पिता भारत लाल की लोहे की रॉड से मार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बेटा खुद पुलिस के पास पहुंचा और कहा कि मैंने अपने पिता को मार डाला है। आरोपी की बात सुनकर पुलिस दंग रह गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का एक बेटा और चार बेटियां हैं। चारो बेटियों की शादी हो चुकी है। दो बेटियां दिल्ली में रहकर नौकरी भी करती है। बाकी दो बेटियां अपने ससुराल में रहती थी। पुलिस ने दिल्ली में रह रही दोनों बेटियों को घटना की जानकारी दी है
बहन की लव-मैरिज शादी का करता था विरोध
गांव वालों के मुताबिक आरोपी की एक बहन ने लव मैरिज कर लिया था जिसका भाई विरोध करता था। आए दिन पिता से विवाद भी होता था। स्थानीय लोग ने बताया कि पिता भारत लाल और बेटा साथ में बैठकर शराब भी पीते थे। घटना के पहले भी दोनों ने साथ में शराब पी थी, इस दौरान विवाद हो गया था और बेटे ने लोहे की रॉड से कई बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
कौंधियारा इंस्पेक्टर कुलदीप शर्मा के मुताबिक बेटा नाबालिग है। वह नशा करता था। दोनों पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बेटे ने हत्या कर दी। पूरी घटना की जांच की जा रही है।