
Prayagraj: भीटी ओवरब्रिज पर फायरिंग, पुलिस पर चलाई गोलीPrayagraj : हंडिया थाना क्षेत्र की बरौत पुलिस चौकी अंतर्गत भीटी कस्बे के नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर सोमवार रात करीब 12 बजे दो गुटों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। मौके पर पहुंचे सिपाही पंकज सिंह पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो स्कॉर्पियो गाड़ियां व असलहा जब्त किये।
पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब स्कॉर्पियो सवार युवकों ने एक ट्रक को ओवरटेक कर हाईवे पर रोक लिया और लोहे की रॉड तथा तमंचों से लैस होकर ट्रक चालक व अन्य लोगों पर हमला कर दिया। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही बरौत चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू की। इस दौरान एक आरोपी ओवरब्रिज से नीचे कूद गया, जबकि कई मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। एक आरोपी ने पुलिसकर्मी पंकज सिंह को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन वह सुरक्षित बच निकले।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद जावेद पुत्र शमीम अख्तर (निवासी रुद्रपुर, थाना फाफामऊ), बंसन पुत्र मोहम्मद मियां (निवासी मुबारकपुर, थाना नवाबगंज) और तनौवर अली पुत्र रमजान अली (निवासी रुद्रपुर, फाफामऊ) शामिल हैं। जावेद के पास से 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रक की राखड़ लोडिंग को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। 12 मई को मिर्जापुर में गाली-गलौज के बाद उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर असलहे के साथ हमला करने की योजना बनाई। अन्य नामजद आरोपियों में मोहम्मद सैफी, अनव त्रिपाठी, औरंगजेब, विक्रम पाल, मोहम्मद हसन, अभिषेक शुक्ला और अंश सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी स्कॉर्पियो में सवार होकर ट्रक का पीछा करते हुए भीटी ओवरब्रिज पर पहुंचे थे।
घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Rea : https://bhaskardigital.com/ghazipur-bike-rider-crushed-by-a-dumper/