
- मृतक की डेड बाडी पुलिस कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
कोरांव, प्रयागराज। कस्बा कोरांव मालवीय नगर मोहल्ला के रहने वाले अमित कुमार केशरी अपने लड़की का सेंट मैरिज स्कूल तराव कोरांव मे एडमिशन कराकर कॉपी किताब लेकर वापस घर आ रहे थे की अचानक शहीद आर के तिवारी नगर सोनालिका एजेंसी के पास कोरांव कोहडार रोड तरफ सें जा रही बुलेरो ने जोर दार टक्कर मार दिया।
जिससे चालक अमित कुमार केशरी उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरिदास की मौके पर ही मौत हो गई मृतक के दो छोटे बच्चे है पत्नी मोहिनी केशरी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पीछे बैठे बच्चा केशरी पुत्र बाबा केशरी गंभीर रूप सें घायल हो गए।

घायल को नीजी वाहन सें इलाज हेतु परिजन प्रयागराज ले गए जिनका हालत नाजुक बताया जा रहा मृतक की डेड बाड़ी पुलिस कब्जे मे लेकर पोमा ले गई दुर्घटना करने वाले वाहन बुलेरो कों भी पुलिस कब्जे मे लेकर थाना ले गई इस दुःखद घटना सें घर के परिजनों के साथ साथ कस्बा कोरांव के लोग काफी दुःखी है।