Prayagraj : स्कूल से घर लौटते समय पिता-पुत्री की ट्रक की चपेट में आने से मौत

  • महर्षि विद्या मंदिर में लिपिक पद पर तैनात थे

Prayagraj : नैनी क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्री की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सामान्य कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

करेली इलाके के करेला बाग लाल कॉलोनी के रहने वाले रत्नेश श्रीवास्तव महर्षि विद्या मंदिर में लिपिक पद पर तैनात थे। इसी विद्यालय में उनकी पुत्री यशी श्रीवास्तव इंटरमीडिए की छात्रा थी। मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह बेटी को बाइक पर बैठाकर घर आ रहे थे। नैनी नए यमुना ब्रिज के पास चौराहे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों छिटककर सड़क पर गिर गए।

वह संभल पाते की ट्रक उनके कुचलते हुए निकल गया। मौके पर ही पिता-पुत्री की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चालक हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हो गया है। बताया जाता है कि रत्नेश श्रीवास्तव का तबादला महाराष्ट्र के लिए कर दिया गया है। तबादले के बाद से वह अवकाश पर चल रहे थे। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें