प्रयागराज: PPGCL में शोषण के खिलाफ गरजे किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो होगा जन आंदोलन: दीपक तिवारी

प्रयागराज। पीपीजीसीएल बारा कंपनी में मजदूरी कर रहे श्रमिकों के साथ हो रहे कथित शोषण और अन्याय के खिलाफ शुक्रवार को भाकियू (भानू) क्रांति दल के बैनर तले एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी को ज्ञापन सौंपा।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पीपीजीसीएल कंपनी में काम करने वाले मजदूरों से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है। साथ ही रेल इंचार्ज और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि वे मजदूरों को डराते-धमकाते हैं। दीपक तिवारी ने कहा कि यदि मजदूर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें नौकरी से निकालने और फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दी जाती है।

यह पूरी तरह अमानवीय और असंवैधानिक है।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए, अन्यथा संगठन सड़कों पर उतरकर व्यापक जन आंदोलन करेगा।इस दौरान महासचिव अंकुश शुक्ला सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप