प्रयागराज : स्ट्रीट लाइट, खाद आपूर्ति और गोवंश की दुर्दशा पर किसान यूनियन का प्रशासन को अल्टीमेटम

प्रयागराज : भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद मंडल-प्रयागराज ने शासन द्वारा भेजी जा रही योजनाओं और सामाजिक व्यवस्थाओं में अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बारा को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रयागराज-रीवा हाइवे एनएच-30 पर स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद पड़ी हैं, जिससे अंधेरा रहने पर आए दिन गोवंश की दुर्घटनाएं हो रही हैं और जान-माल का नुकसान बढ़ रहा है। इसी तरह प्रयागराज-चित्रकूट राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-35 के लोहगरा क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं, जिसके कारण प्रतिदिन गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यूनियन ने मांग की कि इन दोनों मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराई जाए।

संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि जिले की सहकारी समितियों में बिचौलियों के कारण किसानों को खाद की समय पर आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं। साथ ही प्रयागराज की तहसीलों में आवास, न्यायालय व चैम्बर में लगे वातानुकूलित यंत्र किस मद से लगाए गए हैं और उनके बिजली बिल का भुगतान कैसे होता है, इसकी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए।

यूनियन ने बारा तहसील क्षेत्र में गोवंश की दयनीय दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गौशालाओं की हालत अत्यंत खराब है और दोषियों के खिलाफ गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इसी तरह फर्जी व बिना डिग्रीधारी तथाकथित पत्रकारों पर भी कार्रवाई की मांग की गई, जो अधिकारियों, अधिवक्ताओं, किसानों और व्यापारियों का शोषण कर उनकी छवि धूमिल कर रहे हैं।

किसान यूनियन ने स्पष्ट कहा है कि यदि इन सभी समस्याओं पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में किसान नेता अधिवक्ता राकेश त्रिपाठी, किसान नेता अधिवक्ता अंकित सिंह मोनू, अंशुमान त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें