Prayagraj : दुर्घटना में बेटे की मौत पर परिवार को मिले 20 लाख रुपए

  • अकाउंट होल्डर के परिवार को एसबीआई ने दिया 20 लाख का क्लेम

Prayagraj : जमुनापार क्षेत्र जारी बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा जारी से एक मानवीय पहल हुई जिसमें बैंक प्रशासन ने एक गरीब परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। मामला यह है कि लगभग एक वर्ष पहले रमेश सिंह नाम के व्यक्ति ने इस शाखा में अपना खाता संचालित करते समय कैशियर प्रशांत मिश्रा द्वारा ₹1000 का दुर्घटना बीमा कराया था उस समय रमेश सिंह बीमा को लेकर नाराज हुए थे लेकिन मिश्रा जी ने उन्हें समझाते हुए बताया कि यह उनके हित के लिए है आज रमेश सिंह के निधन के बाद इस बीमा पॉलिसी के तहत उनके परिवार को 20 लाख रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई है यह सहायता राशि बैंक प्रशासन ने स्वयं परिजनों को चेक के रूप में सौपी। वहां मौजूद सभी अधिकारियों ने कहा कि यह कदम न केवल बैंक की जिम्मेदारी को दर्शाता है बल्कि एक छोटी सी बीमा परिवार के जीवन  में बड़ी सहायता पहुंचाया है।

कैसियर- प्रशांत मिश्रा ने बताया- दस्तावेजों की औपचारिकता पूरी करवाकर क्लेम प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। आवश्यक जांच और स्वीकृति के बाद एसबीआई ने रमेश सिंह के परिवार को 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया एसबीआई अपने खाताधारकों को इस प्रकार की बीमा योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समय पर दावा दर्ज करवाने से परिवारजनों को आर्थिक सहायता तुरंत मिल सकती है  बैंक प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना की और कहा कि  समाज के लिए प्रेरणादायक है, और बैंक द्वारा परिवार को सहायता राशि देना एक मानवीय कदम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें