
प्रयागराज: कोरांव तहसील परिसर में बारिश के दौरान जलभराव और निकासी व्यवस्था की कमी के चलते अधिवक्ताओं, वादकारियों और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेज बारिश के बाद परिसर में पानी भर जाता है, जिससे कीचड़ और फिसलन की स्थिति बन जाती है।
जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से न केवल लोगों को तहसील परिसर में आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि वाहन खड़ा करने में भी कठिनाई होती है। बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जिससे रोजाना न्यायिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
अधिवक्ताओं और आम जनता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तहसील परिसर की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए।
नवागत जिलाधिकारी से लोगों को उम्मीद है कि वे इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाएंगे, जिससे तहसील परिसर में एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/