प्रयागराज : 26 दिन बाद भी अधर में लटकी मेन बाजार की सड़क का निर्माण, लोकार्पण सिर्फ दिखावा साबित

प्रयागराज: शंकरगढ़ की मेन बाजार की सड़क का लोकार्पण बारा विधायक द्वारा 29 जुलाई को किया गया था। उद्घाटन को आज पूरे 26 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका। धूमधाम से हुआ लोकार्पण अब लोगों की नजर में सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है।

बाजार के गड्ढों, कीचड़ और धूल से रोजाना व्यापारी और राहगीर परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि जाम और खराब रास्तों ने कारोबार चौपट कर दिया है। व्यापार मंडल यमुनापार के जिला उपाध्यक्ष जय केसरवानी ने कहा कि विकास कार्य फोटो मंडल तक ही सीमित रह गए हैं, जनता की पीड़ा अब किसी को नहीं दिखती। सड़क की दुर्दशा ने हमारी दुकानदारी तक बिगाड़ दी है।

वहीं मुकेश का कहना है कि 26 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो कब होगा? सड़क तो जस की तस है, सिर्फ उद्घाटन पट्टिका बदल गई है। नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि लगता है, लोकार्पण करना ही उपलब्धि समझ लिया गया है, असली काम तो अब भी अधर में लटका हुआ है। आकाश ने गुस्से में कहा कि जनता को ठगना बंद कीजिए। हम रोज धूल फांक रहे हैं, हादसों का खतरा है, फिर भी कोई सुनने वाला नहीं।

लोगों का कहना है कि जब सड़क बनानी ही नहीं थी तो इतनी जल्दबाज़ी में उद्घाटन करने का नाटक क्यों किया गया? वहीं नगर पंचायत का दावा है कि 24 अगस्त से काम शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें