
प्रयागराज। शंकरगढ़ नगर पंचायत के शिक्षक नगर मोहल्ले स्थित चंद्रशेखर आज़ाद ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा रविवार को कंप्यूटर शिक्षा हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।परीक्षा का मुख्य उद्देश्य शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराना है।इस अवसर पर संस्था की प्रिंसिपल प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी छात्र सिर्फ संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। इस योजना के तहत बहुत ही कम शुल्क में कंप्यूटर कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा रहे हैं और प्रवेश परीक्षा में भाग ले रहे हैं। आगामी प्रवेश परीक्षा रविवार, 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी, और यह क्रम अगस्त माह भर जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।संस्था के संचालक डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि संस्था का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को हर वर्ग तक पहुँचाना है।
इस अवसर पर शिक्षिकाएं मुस्कान गुप्ता, अनन्या केसरवानी, तान्या सोनी, एवं अतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। साथ ही छात्र-छात्राओं में पुनेश्वर सिंह, आस्था गुप्ता, विजय पांडे सहित अन्य की भागीदारी रही।