प्रयागराज : नैनी सब्जी मंडी से लेकर कॉटनमील तक चला अतिक्रमण अभियान, मची खलबली

  • नगर निगम टीम की अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति
  • दुकानदारों के खौफ से बाजारों में नहीं पहुंच पाती नगर निगम की टीम

प्रयागराज। नैनी सब्जी मंडी से कॉटनमील चौराहे तक बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम को देखकर स्थानीय दुकानदारों में खलबली मच गई। वहीं दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी ₹500 का रसीद काटकर पैसा लेकर चले गए। वहीं 20 से 30 दुकानदारों का चालान भी किया गया है। जिसके एवज में दुकानदारों ने 500 सौ रुपए का भुगतान भी किए हैं।

नैनी सब्जी मंडी में यह पुरानी प्रथा बन चुकी है कि नगर निगम की अतिक्रमण की टीम सुबह को आती है और खाना पूर्ति करने के बाद वह जैसे ही जाते हैं, वहां की दुकानें फिर से गुलजार हो जाती हैं। पुनः दुकानें सजने के बाद फिर से जाम की स्थिति लोगों के बीच बनी रहती है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन