
Prayagraj : शिवकुटी थाने की पुलिस मेहंदौरी इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
महिला के साथ छिनैती करने वाले इन दो बदमाशों में से एक पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने घायल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नवाबगंज निवासी अबू उजेफा अपने एक साथी गुफरान के साथ जा रहा था। पुलिस के रोकने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अबू उजेफा घायल हो गया, जबकि गुफरान भागने में सफल रहा।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान