प्रयागराज : शंकरगढ़ के खंड शिक्षाधिकारी शिव अवतार को धनुपुर स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई

शंकरगढ़, प्रयागराज : शिक्षा प्रशासन में अपनी सादगी, कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा से अलग पहचान बनाने वाले शंकरगढ़ के खंड शिक्षाधिकारी शिव अवतार को धनुपुर विकासखंड में स्थानांतरण पर स्वाति फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से गरिमामय विदाई दी गई। विदाई समारोह लोक समर्पण भवन में स्नेह, सम्मान और भावनाओं से भरे वातावरण में संपन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट की सक्रिय सदस्य, शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ समाजसेविका डॉ. अर्चना सिंह ने उन्हें बुके, अंगवस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, शिव अवतार जी केवल एक प्रशासनिक अधिकारी नहीं, बल्कि संवेदनशील नेतृत्व और मानवीय मूल्यों के प्रतीक हैं। उनके कार्यकाल ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच भरोसे की नई नींव रखी है।

जिला पंचायत प्रयागराज के वित्त एवं लेखा परीक्षक अजीत विक्रम सिंह ने कहा, शासन की नीतियों को ज़मीन पर उतारना और जनभावनाओं को समझना दो अलग बातें हैं, जिन्हें शिव अवतार जी ने अद्भुत संतुलन के साथ निभाया है।

शिक्षक नेता डॉ. चंद्रशेखर यादव ने भावुक होकर कहा, यह केवल विदाई नहीं, बल्कि शिक्षा के एक सुनहरे अध्याय का सम्मान है। शिव अवतार जी ने शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के साथ उन्हें समाधान का सम्मान भी दिया है।

इस अवसर पर शिक्षक नेता विजय कुमार सिंह, शिवाकांत सिंह, अरुण सिंह, कौशलेश सिंह, रामचंद्र यादव, सर्वेश सिंह समेत कई शिक्षक और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें