
- अपने अधिकारियों का भी नहीं मानते आदेश विद्युत कर्मी
- उमस भरी गर्मी में बिना जल के जनता है परेशान
प्रयागराज। जिले के करछना 33/11 विद्युत उपकेंद्र करछना के बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को चार दिन से अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी एसी और कूलर से निकलकर बाहर काम करने में कतरा रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र करछना के अंतर्गत साधु कुटी चौराहे पर लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर चार दिनों से जल जाने के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को गर्मी में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं ने विभाग से कई बार शिकायत भी की। वहीं स्थानीय जेई को लोगों फोन भी मिलाया लेकिन जेई फोन उठाना तक उचित नहीं समझे।
जिससे स्थानीय लोगों की समस्या उमस भरी गर्मी में बिना जल के बनी हुई। जिससे लोग बूंद बूंद जल के लिए तरस रहे हैं। वहीं बसरिया गांव में 200 केवीए ट्रांसफार्मर की केवल जल जाने से दस घंटे बाद भी विद्युत की सप्लाई बहाल नहीं की गई है। इस संबंध में अवर अभियंता और एसडीओ तक को उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
उपभोक्ताओं का मानना है कि जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यालय में जमें रहते हैं जिस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अधिकारियों के आदेश का पालन उनके ही विभाग के लाइनमैन नहीं करते हैं।
जब दैनिक भास्कर की टीम बिजली विभाग के ऑफिस में पहुंची वहां पर एसडीओ को मालूम चला कि तीन चार दिनों से लाइट कई गांव में नहीं है तो उसके बाद एसडीओ ने लाइनमैन को फोन करके सुधारने के लिए आदेश दिया। अब सवाल उठता है कि अधिकारियों के आदेश का पालन लाइनमैंन कितना शीघ्र करेंगे इस बात की पुष्टि स्थानीय जनता ही बताएगी।