
Prayagraj: नैनी थाना अंतर्गत महेवा गेट के समीप शुक्रवार की शाम 4:30 बजे एक चालक को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने रीवा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस लोगों को किसी तरीके से समझा कर जाम खुलवाया
नैनी थाना क्षेत्र के वल्दि का पूरा मोहब्बत गंज निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद सेबू पुत्र तस्लीम आज शाम 4:30 बजे महेवा गेट के समीप किसी से पैसा लेने गया था। वह ई-रिक्शा उसके हाथ बेचा था । उसी का बकाया लेने के लिए पहुंचा था। उसी दौरान विवाद होने पर चार लोगों ने चाकू से गले और सीने पर कई वार कर दिए, जिससे वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था।
परिजन का आरोप है कि ई- रिक्शा बेचकर पैसे लेने घर से निकला और हत्या हो गई नैनी के मोहब्बतगंज में रहने वाले तस्लीम अली का बेटा 32 मोहम्मद सेबू शुक्रवार की दोपहर को घर से निकला था। परिवार के मुताबिक, उसने आज अपना ई रिक्शा बेचा था। पैसा देने के लिए खरीदार ने बुलाया था, मगर उसको पैसा मिला नहीं था। फिर वह घर वापस लोट रहा था।उसके ऊपर हमला हो गया। घर में पत्नी रशीदा बेगम और तीन बच्चे रहमत, बरकत और बेटी आयात है।
नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम और मौजूद फोर्स भीड़ को किसी तरीके से समझा कर जाम खुलवाएं।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/