
Prayagraj: नैनी क्षेत्र के मेवालाल बगिया के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, चलते डंपर में लगा लॉक टूटने से उसकी बॉडी ऊपर उठ गई। डंपर बॉडी के अचानक ऊपर उठने से सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जा रहे बिजली के तार टूट गए और एक खंभा सड़क की ओर झुक गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी नाज़िम खान ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत कर्मचारियों से संपर्क किया और तत्काल बिजली आपूर्ति ठप कराई। इसके बाद जेई (जूनियर इंजीनियर) सहित कई विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंच कर केवल को काटकर अलग किया। इस दौरान मिर्जापुर प्रयागराज रोड पर लंबा जाम लग चुका था, जिससे आने जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षतिग्रस्त तारों और झुके हुए खंभे को ठीक करने में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें:
Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/
राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/
सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/