Prayagraj : नशे में धुत व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

Prayagraj : करछना थाना क्षेत्र के ग्राम हनुमानपुर धरवारा में मंगलवार रात करीब 10:25 बजे सनसनीखेज घटना घट गई। जानकारी के अनुसार, प्रदीप द्विवेदी 45 पुत्र स्व. चंद्रशेखर ने नशे की हालत में अपने ही घर के भीतर पत्नी मालती देवी के सामने लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक से जबड़े के नीचे गोली मार ली।

अचानक हुई इस घटना से परिवारजन दहशत में आ गए। आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) करछना ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल, प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। वर्तमान में उनका इलाज स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गांव में इस हादसे की खबर फैलते ही लोगों में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें