Prayagraj : ड्रोन ड्रामे का पर्दाफाश, शंकरगढ़ में अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

Prayagraj : शंकरगढ़ क्षेत्र के जूही गांव में 29/30 सितंबर की रात्रि को ड्रोन उड़ने का फर्जी वीडियो वायरल कर अफवाह फैलाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में 112 डायल पर सूचना दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पड़ताल की तो हकीकत सामने आई कि वायरल किया गया वीडियो पुराना था। इस प्रकार दी गई सूचना पूरी तरह झूठी निकली।

थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए अफवाह फैलाने वाले की तलाश की गई और आज आरोपी अनुराग सिंह पुत्र जवाहर लाल सिंह, निवासी जूही कोठी, शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना प्रभारी ने सख्त चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाकर क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें