प्रयागराज : तहसीलदार से SDM बने डॉ संत राज पाल

कोरांव, प्रयागराज। डॉ संत राज पाल को एसडीएम के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण प्रमोशन है। वह पहले सिद्धार्थ नगर सदर तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। उनकी मेहनत और शिक्षा के प्रति लगनशीलता ने उन्हें नायब से एसडीएम के पद तक पहुंचाया है।
एसडीएम यानी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद है।

डॉ संत राज पाल के एसडीएम बनने पर उनके बड़े भाई शिव दानी पाल, जो तहसील कोरांव में पेशे से अधिवक्ता हैं, ने अपने छोटे भाई के प्रमोशन पर खुशी जाहिर की और बार एसोसिएशन कोरांव के अधिवक्ताओं और क्षेत्र के सम्मानित लोगों के साथ मुंह मीठा कराया। यह उनके परिवार और समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

डॉ संत राज पाल मूलतः ग्राम खजुरी खुर्द तहसील कोरांव प्रयागराज के निवासी है, लेकिन इनकी कड़ी मेहनत रूचि लगन आज इस उचाईयो तक पहुंचाया है। ये बचपन से ही लगनशील मेहनती थे। शिक्षा में अच्छी रूचि रखा करते थे, जिसका परिणाम आज इनके और समाज के सामने है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु