Prayagraj : छठ महापर्व की तैयारियों का डीपीआरओ ने लिया स्थलीय जायजा, सभी विकासखंडों में स्वच्छता और जनसुविधा पर जोर

Prayagraj : आगामी छठ महापर्व को देखते हुए जनपद प्रयागराज प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने शनिवार को विकासखंड कोरांव के ग्राम पंचायत पथर ताल में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार विनय कुमार बरनवाल और एडीओ पंचायत कोरांव भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ ने छठ घाट पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और पेयजल की उपलब्धता की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। साथ ही गंगा तटों, नहर किनारों और जलाशयों के आसपास स्वच्छता व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जहां आवश्यकता हो, वहां जनरेटर की व्यवस्था भी तत्काल करने को कहा गया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण भी किया, जहां स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। उन्होंने आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली। सचिवालय की टूटी हुई बाउंड्री और खराब एएनसी टेबल देखकर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए और परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने पर बल दिया।

डीपीआरओ ने बताया कि जनपद के अन्य विकासखंडों—मेजा, बहादुरपुर, जसरा, हंडिया, करछना, कौंधियारा और शंकरगढ़—में भी इसी प्रकार स्वच्छता व जनसुविधा अभियान चलाए जा रहे हैं। सभी एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और सचिव अपने क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कर रहे हैं।

द्विवेदी ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है और श्रद्धालुओं को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें