
Prayagraj : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 एवं सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा-2025 परीक्षा को सकुशल, सुचारू एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों मेरीवाना मेकर गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज और अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की।
उन्होंने परीक्षा कक्षों एवं सीसीटीवी कंट्रोल से की जा रही निगरानी का भी निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और निर्देशित किया कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्षों पर लगातार निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी न होने पाए।
यह भी पढ़े : मायावती ने लखनऊ में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर सरकार काे घेरा
वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमटी, भारत ने दिया फॉलोऑन