
प्रयागराज: जिलाधिकारी प्रयागराज ने रविवार और सोमवार को शंकरगढ़ क्षेत्र का दौरा कर ऐतिहासिक, सामाजिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसील बारा अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक गढ़वा किला का निरीक्षण किया और इसके संरक्षण व जीर्णोद्धार की दिशा में ठोस कदम उठाने के संकेत दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गढ़वा किला सिर्फ एक धरोहर नहीं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे संरक्षित करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से किले से जुड़ी ऐतिहासिक मान्यताओं की जानकारी ली और पुरातात्विक दृष्टिकोण से इसके महत्व पर चर्चा की।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पर्यटन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए किले के संरक्षण व विकास हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाएं।इसके बाद उन्होंने ग्राम घोंद व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं जानीं। ग्रामीणों ने जलापूर्ति, सड़कों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। भ्रमण के अंतिम चरण में जिलाधिकारी सीता पहाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को त्रिपाल वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में प्रशासन आमजन के साथ पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से खड़ा है। इस अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। मौके पर एसडीएम बारा,खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे।
वही सोमवार को जिलाधिकारी शंकरगढ़ क्षेत्र के देवरा गांव में निजी रूप से पहुंचे और कुछ समय वहां के ग्रामीणों और प्राकृतिक वातावरण के साथ बिताया।
ये भी पढ़ें:
तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/
हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/