
कोराव, प्रयागराज: सत्यम सिंह, पूर्व महानगर मंत्री द्वारा मंगलवार को कूदर में दिव्यांगजन एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में 400 लोगों को व्हीलचेयर, कमोड वाली लैटरिन कुर्सी, छड़ी, कमर का बेल्ट, गले का बेल्ट, कान की मशीन और टी साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी किन्नर अखाड़ा दर्जा प्राप्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन कुमार सिंह न्यायाधीश, हाईकोर्ट और मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर हरीश सिंह, समाजसेवी रवि सक्सेना, क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जीत बहादुर सिंह, चित्रकूट सिंह, सज्जन बहादुर सिंह, अंकित कुमार तिवारी, अभिषेक तिवारी, राजेंद्र सिंह, यासीन अली, अब्दुल समद, मनीष सिंह कोटेदार मौजूद रहे।
गांव के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में यह निःशुल्क वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संयोजन सत्यम सिंह शोध छात्र, निवर्तमान महानगर मंत्री, प्रयागराज महानगर द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें: पी.बी. बालाजी होंगे JLR के नए CEO, पहली बार किसी भारतीय को मिली कमान
दिल्ली : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर लगाम? स्कूल शिक्षा शुल्क निर्धारण बिल 2025 विधानसभा में पेश