प्रयागराज : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

प्रयागराज : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को तहसील बारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का औचक निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।

निरीक्षण में शौचालय गंदे मिले, गैलरी व वार्डों में प्रकाश व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई, स्टाफ गंदे कपड़े पहने मिला तथा परिसर में कूड़े की सफाई भी बेहद खराब पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी व जिला विकास अधिकारी को अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने व दोपहर 2 बजे के बाद ही परिसर छोड़ने का निर्देश दिया। वहीं, डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. यास्मिन सहित अन्य अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया।

मरीजों से बातचीत में जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता और सुविधा की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि दवाएं हॉस्पिटल से ही मिल रही हैं। निरीक्षण में दवा वितरण कक्ष में स्टॉक और एक्सपायरी डेट सही पाई गई। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों की सूची बाहर चस्पा करने और आयुष्मान कार्डधारक मरीजों की अलग रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ओपीडी में डॉ. सुरेश प्रसाद मरीजों को देख रहे थे। जिलाधिकारी ने बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, नवनिर्मित भवन को शीघ्र हस्तांतरित करने के आदेश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें