
Prayagraj : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय में माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम और मेला प्राधिकरण सहित सभी प्रमुख विभागों से मेला आयोजन से सम्बंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को टेण्डर प्रक्रिया समय से पूरी करने और मेला से सम्बंधित कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेला प्राधिकरण को विशेष रूप से जमीन समतलीकरण सहित अन्य जरूरी तैयारियों को समय से सम्पन्न कराने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों द्वारा कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी कार्यवाहियां शीघ्रता से पूरी की जाएं।
बैठक में डीसीपी नगर, अपर जिलाधिकारी नजूल, उपजिलाधिकारी अभिनव पाठक और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेला क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न होना चाहिए। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि तैयारी में कोई कसर न छोड़ी जाए और कार्य समय से पूर्ण हों।