
Prayagraj : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के प्रथम दिन जनपद के विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ईश्वर शरण इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा की मॉनीटरिंग हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता एवं मॉनीटरिंग की प्रक्रिया का परीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रधानाचार्य और अन्य संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली कि कुल कितने अभ्यर्थियों का नामांकन है, कितने अभ्यर्थी आज परीक्षा में शामिल हुए हैं, परीक्षा कितने कक्षों में आयोजित हो रही है, और उनके बैठने की व्यवस्था (सीटिंग अरेंजमेंट) व अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति क्या है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा कक्ष का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।










