प्रयागराज: में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, केस दर्ज


मेजा थाना क्षेत्र के उपरौड़ा लोहारी का मामला,जाँच में जुटी पुलिस

भास्कर ब्यूरो
प्रयागराज : यमुनापार के मेजा विधानसभा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है।भाजपा सरकार में भाजपा नेता के सुरक्षित न होने की चर्चाएं काफी तेज हों गई हैँ। मेजा थाना क्षेत्र के उपरौड़ा लोहारी चौराहे पर पहुंचें भाजपा नेता पर दबँगो ने हत्या करने की नियत से जानलेवा कर दिया। मारपीट देख लोगों में खलबली मच गई। किसी तरह जान बचाकर निकले नेता ने पुलिस से लिखित शिकायत की। मामले में केस दर्ज कर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।

मेजा थाना क्षेत्र के उपरौड़ा लोहारी गांव निवासी श्यामराज यादव भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि है। वह एक समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैँ। आरोप है कि शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे गांव स्थित चौराहे पर पहुचे। तभी हत्या करने की नियत से घात लगाए बैठे उक्त गाव निवासी प्रमोद यादव पुत्र गुलाब यादव, अभिषेक यादव पुत्र रमेश यादव व सुरेश चंद्र यादव पुत्र गया प्रसाद ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। इससे उनके सिर,कमर व शरीर में गंभीर चोट आई। ग्रामीणों के बीच बचाव में किसी तरह नेता की जान बचाई जा सकी। उक्त नेता का आरोप है की एक आरोपी आपराधिक प्रवित्ति का भी है।जिसके उपर कई केस दर्ज हैँ। उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए जान माल की गुहार के साथ कठोर कार्यवाही की माग किया है। उधर उक्त नेता की लिखित तहरीर पर उपरोक्त नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल