
Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि हंडिया थाने को आज सूचना मिली की असवां दाउदपुर गांव में अपने मायके में रह रही सुषमा देवी 22 पत्नी दीपक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिजनाें से पूछताछ की। परिवारीजनाें का कहना है कि सुषमा चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसकी शादी इस वर्ष 5 जून को हंडिया थाना क्षेत्र के भीटी गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी। हालांकि वर्तमान में वह अपने मायके में रह रही थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।











