
Prayagraj : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत फुलतारा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब सोमवार की सुबह 32 वर्षीय युवक रवि सिंह उर्फ सोनू सिंह की लाश गांव के कुएं में बरामद हुई। रवि सिंह 19 सितंबर की रात अपने घर से मुंबई जाने के लिए निकले थे, लेकिन वहां कभी नहीं पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि युवक के गले पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने कहा कि परिजनों की सूचना पर 21 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद युवक की तलाश शुरू की गई थी।
आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव बाहर निकाला गया। परिजनों के अनुसार, रवि सिंह घर से निकले थे, लेकिन कुछ ही घंटों में वापस नहीं लौटे। फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं हुआ और सुबह 6 बजे तक मोबाइल चालू था, उसके बाद स्विच ऑफ हो गया। परिजन गांव और खेतों में रातभर तलाश करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला।
युवक की पत्नी संध्या सिंह, जो जीजीएस स्कूल में अध्यापिका हैं, और उनका 5 वर्षीय बेटा इस घटना से गहरे सदमे में हैं। वहीं माता-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।
इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप