
Prayagraj : आगामी माघ मेला-2026 के सफल, सुरक्षित एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख एवं संवेदनशील स्थलों पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं भीड़ नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता, अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के लिए ब्रीफ किया गया। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने कहा कि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।










