
- शाखा में सरकारी कागजात चाट रहे धूल
- ग्राहकों के साथ बैंक कर्मियों का नही है सही व्यवहार
कोरांव, प्रयागराज। कस्बा कोरांव मे बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा काफी समय सें जनता कों अच्छा बैंकिंग सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए बैंक खुला जरूर है लेकीन इस शाखा के खाता धारको कों अपने खाता मे जमा पूजी पाने के लिए बैंक का कई दिनों तक चक्कर काटना पड़ता है साथ ही काफी आरजू मिन्नत करने के बाद खाता मे जमा पूजी ग्राहकों के जरूरतमंद के अनुसार नही मिल पा रहा यदि ज्यादा ग्राहक आग्रह करते है तो बैंक के कर्मचारी नाराज होकर सारा काम काज बंद करने की धमकी देते है।
जबकि इस समय लोगो कों पैसा की अत्यंत जरूरत है चुकी शादी, विवाह, हॉस्पिटल, आदि जरूरत लोगो कों पड़ता रहता है साथ ही बैंक शाखा मे सरकारी कागजात का रख रखाव सही नही है फ़ाइल धूल चाट रही है ज्यादातर स्टॉफ की कुर्सियां खाली रहती है साफ सफाई ढंग सें नही होता आधार सेवा भी बंद है बैंक मे ज्यादातर काम दलाल के माध्यम सें किया जाता है जिनका पकड़ दलाल के पास नही है उनका काम बैंक द्वारा जल्दी नही किया जाता निकासी पर्चा भी कैशीयर अपने पास रखते है मनचाहे लोगो कों ही पैसा निकासी पर्चा देते है।
जिनका बैंक मे अच्छा पकड़ पहुँच है उनका काम आसानी सें हो जाता है बाकी ग्राहक चक्कर काटते फिरते है मंगलवार कों कई खाता धारक अपने खाता मे जमा पैसा निकालने गए लेकीन उनको बैंक द्वारा बताया गया की कैश नही है गाड़ी रोज कैश लेकर नही आती एक दिन गैप करके गाड़ी कैश लेकर आती जाती है फिलहाल बैंक की मनमानी रवैया व स्टॉफ का ब्यवहार बर्ताव सही न होना व ग्राहकों कों बैकिंग सुविधा न मिलने सें काफी आक्रोश ब्याप्त है खाता धारको ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृस्ट कराते हुये जांच कार्रवाही की माँग की है इस मामले मे बैंक के उच्चाधिकारियो कों फोन किया लेकीन बात नही हो पाया।