प्रयागराज: हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिराें में भक्ताें की भीड़, पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद

प्रयागराज। श्री हनुमान जन्मोत्सव के मद्देनजर नगर के संगम क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर संगम क्षेत्र में स्थित बड़े हनुमान मन्दिर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर शान्ति एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं नगर में स्थित अन्य हनुमान मंदिरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात करते हुए मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को सुबह से ही संगम समेत अन्य स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप