प्रयागराज : पच्चास हजार का ईनामी गौतस्कर गिरफ्तार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में धूमनगंज एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने रविन्द्र पासी हत्या मामले में फरार पच्चास हजार के इनामी गौतस्कर को बेली गांव गुरुवार भोर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर मरियाडीह निवासी नूरैन पुत्र झरीमुल्ला उर्फ हाकिम अली है। इसके खिलाफ धूमनगंज थाने में रविन्द्र पासी की हत्या का मुकदमा दर्ज हैं। वारदात के बाद से फरार है। पुलिस इसकी लगातार तलाश कर रही थी। गत दिनों हुई मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते भाग निकला था। जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार रूपए कर दिया गया।

पुलिस की टीमें इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई थी। नगर की एसओजी और धूमनगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेली गांव में दबिश देकर नुरैन को गिरफतार किया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : ‘यूपी में श्रीराम ने बदला चुनावी समीकरण तो अब बिहार में माता सीता की बारी…’ जानिए क्या है NDA की जीत का प्लान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें