प्रयागराज: कोराव में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न, 171 में से सिर्फ 11 शिकायतों का निस्तारण

प्रयागराज: शनिवार को कोराव तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम संदीप तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 171 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मात्र 11 मामलों का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

सबसे अधिक 69 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं, जिसकी निगरानी स्वयं एसडीएम के अधीन होती है। विडंबना यह है कि सबसे अधिक शिकायतें उन्हीं के विभाग की आईं। यह दर्शाता है कि राजस्व विभाग में समस्याओं का समय से समाधान नहीं हो पा रहा, जिससे आम जनता को लगातार असुविधा हो रही है।

आम जनता की नाराज़गी इस बात को लेकर भी दिखी कि कुछ विभागों के जिम्मेदार अधिकारी स्वयं न आकर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेज देते हैं, जिससे समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान नहीं हो पाता। यह रवैया जनहित के विपरीत माना जा रहा है।

बड़ोखर गांव की निवासी प्रभावती सिंह, पत्नी जगन्नाथ सिंह, भी तहसील समाधान दिवस में पहुंचीं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि मिथिलेश मिश्र पत्नी सुरेंद्र मिश्र के विरुद्ध दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) प्राप्त होने के बावजूद लेखपाल ने मनमाने तरीके से भूमि की पैमाइश कर पत्थरगड्डी कर दी, जो कि विधि विरुद्ध है। शिकायतकर्ता ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम संदीप तिवारी ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निष्पक्ष व समुचित निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। साथ ही लंबित मामलों की शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा गया।

कार्यक्रम में तहसीलदार कोराव, नायब तहसीलदार राम मूरत, थाना प्रभारी निरीक्षक कोराव राकेश कुमार वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/

गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें