
प्रयागराज, कोराव: मेजा तहसील क्षेत्र के बैश की डुहिया गांव निवासी करुणा देवी ने शासन स्तर पर शपथ पत्र सहित प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम न्यायिक कोराव अशोक कुमार चौधरी के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में नियुक्ति अनुभाग-3 द्वारा जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र भेजकर तीन दिवस के भीतर गहनता से जांच कराते हुए स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
शिकायत में आरोप है कि न्यायिक एसडीएम अशोक कुमार चौधरी ने अपनी नियुक्ति अवधि के दौरान मुकदमों में एक पक्ष से मिलकर बिना बहस सुने मनमाने आदेश पारित किए। अधिवक्ताओं का आरोप है कि वे सुविधा शुल्क लेकर पद का दुरुपयोग करते रहे, जिसके कारण वादकारियों को निष्पक्ष न्याय नहीं मिल पाया। अधिवक्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यदि 31 अगस्त तक उन्हें आदेश पारित करने से नहीं रोका गया तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
गौरतलब है कि न्यायिक एसडीएम अशोक कुमार चौधरी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। आदेशों के सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला और ज्यादा चर्चाओं में है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल उनके अब तक के सभी आदेशों की जांच कराने की मांग की है।
वर्जन
शिकायत के संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यदि मैंने कोई गलत आदेश पारित किया है तो उसके खिलाफ अपील में जाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार