प्रयागराज: पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा की

प्रयागराज: मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। विंध्याचल और प्रयागराज मंडल की विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में खासतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी के विकास कार्यों की समीक्षा की। पीडब्ल्यूडी की एक किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कों की कार्य योजना पर चर्चा हुई। एमडीआर, ओडीआर, लिंक रोड, धर्म मार्ग और स्टेट मार्ग पर चर्चा की गई।

पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुताबिक प्रयागराज जिले में कुल 1700 प्रस्ताव लिए गए हैं, जिनमें 6700 करोड़ रुपये के नए कार्य होने वाले हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज का काफी विकास हुआ है, लेकिन अब 6700 करोड़ रुपये की सड़कों के और प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। सीएम योगी ने इन सभी प्रस्तावों पर 15 सितंबर 2025 के बाद कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

उनके मुताबिक हाईकोर्ट पानी की टंकी के पास स्थित जर्जर रेलवे फ्लाईओवर का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया गया है। 80 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही इसका कार्य शुरू होगा। इसके अलावा अन्य विधानसभाओं से भी विधायकों द्वारा प्रस्ताव दिए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों से कहा कि अगर कुछ प्रस्ताव बचे हैं तो वे उन्हें दोबारा प्राथमिकता तय कर भेज सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के सभी प्रस्ताव मंजूर करने का आश्वासन दिया है।

बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर विकास और पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इन विभागों से संबंधित प्रस्ताव भी विधायकों को अधिकारियों को देने का सीएम ने आदेश दिया है। बैठक में विंध्याचल और प्रयागराज मंडल के सभी विधायक और एमएलसी मौजूद थे। हालांकि संसद का सत्र चलने के चलते सांसद बैठक में मौजूद नहीं थे। सीएम योगी करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद दोपहर 12 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:
केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल