
प्रयागराज : कोरांव क्षेत्र में कार सवार अज्ञात लोगों द्वारा एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। इससे बाजार में जहां अफरा-तफरी मच गई, वहीं काफी देर तक हंगामा भी खड़ा हो गया। मामला यह था कि कोरांव बाजार के गांधीनगर मोहल्ले की सौम्या बिंद, पुत्री राममिलन बिंद, जो गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल कोरांव में कक्षा 4 की छात्रा है, विद्यालय बंद होने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। तभी कार सवार कुछ अज्ञात लोगों ने कोरांव बाजार से उसे जबरन अगवा कर कार की डिक्की में डाल दिया।
हालांकि बाजार में जाम लगा हुआ था। जैसे ही कार कोरांव चौराहे से मांडा वाली रोड पर मुड़ी, वह जाम में फंस गई। अगवा करने वालों ने कार की डिक्की का गेट तो बंद किया, लेकिन वह अच्छे से लॉक नहीं हो पाया। कक्षा 4 की छात्रा सौम्या बिंद की जूती डिक्की के गेट से आधी बाहर थी। जब उसे बाहर से हवा आने का एहसास हुआ तो उसने दोनों पैरों से डिक्की का गेट उठाया और स्कूल बैग सहित कूदकर अपनी जान बचा ली।
चौराहे पर मौजूद लोगों से छात्रा ने रोते हुए बताया कि उसे कार सवार लोगों ने जबरन कार की डिक्की में डाल दिया था। यह सुनकर लोग अवाक रह गए। कुछ लोगों ने कार का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कार सवार मौके से फरार हो गए। इसके बाद सौम्या के पिता राममिलन बिंद अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और बाजार के सीसीटीवी कैमरों को चेक कराते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा को अगवा करने वाले कार सवार लोग कौन थे और कहां के थे, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।
उक्त संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कोरांव राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाजार के सीसीटीवी कैमरों में छात्रा के साथ की घटना को दिखवाया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस साक्ष्य और सबूत नहीं मिले हैं। वहीं, पूरे क्षेत्र में छात्रा की बहादुरी की चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: सीतापुर : संदना गौशाला में गौवंश की दयनीय स्थिति, प्रशासन ने शुरू की जांच
गाजियाबाद : एसीपी प्रियाश्री पाल की सख्ती पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल