
Prayagraj : नैनी क्षेत्र के चकरघुनाथ जमुनानगर स्थित पत्रकार राकेश गुप्ता बच्चा के आवास पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पहुंचे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मंत्री को क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया।
सबसे प्रमुख समस्या जमुनानगर गली में पानी निकासी की दिक्कत बताई गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश के दौरान गलियों में जलभराव हो जाता है, जिससे लोगों का निकलना-जाना कठिन हो जाता है। बरसात के बाद लंबे समय तक पानी रुकने से बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। इस समस्या से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।
इसके अतिरिक्त, क्षेत्रवासियों ने खड़ंजे की जर्जर स्थिति, स्ट्रीट लाइटों की खराबी, नालियों की सफाई और पेयजल की आपूर्ति जैसी कई अन्य परेशानियों को भी मंत्री के सामने रखा। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र होना आवश्यक है, ताकि आम जनजीवन सुगम हो सके।
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र ही संबंधित विभागों से वार्ता कर कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं।
मंत्री की इस मुलाकात से स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया। क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि अब उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रजत दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, चक रघुनाथ सेक्टर संयोजक जयकृष्ण तिवारी, पूर्व पार्षद मुकेश भारतीय, संजय केसरवानी सीमेंट वाले, रमेश केसरवानी, हरीलाल केसरवानी, राजेश साहू, विनोद केसरवानी, डॉ. मोनू केसरवानी, डब्बू राठौर, मोनू राठौर, पत्रकार देव श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, सोनू विश्वकर्मा, गुलफाम, बैजनाथ गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्र, दिनेश सिंह, समर सिंह, श्याम मिश्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग
अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया