प्रयागराज : बंगाल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान की ड्यूटी के दौरान मौत, पैतृक कस्बे में शोक की लहर

[ गुलाम मोहम्मद की फाइल फोटो ]

प्रयागराज। जनपद गंगापार हंडिया तहसील क्षेत्र के बरौत कस्बा निवासी बीएसएफ जवान गुलाम मोहम्मद (45 वर्ष) की बांग्लादेश सीमा पर ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई। गुलाम मोहम्मद, जो मुख्तार अहमद के पुत्र थे, की तैनाती पश्चिम बंगाल में थी। जवान के शहीद होने की सूचना जैसे ही सोमवार सुबह लगभग 06 बजे परिजनों को मिली, पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।

परिजनों के बीच कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। गुलाम मोहम्मद के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जो उन्हें श्रद्धांजलि देने और परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंची। जवान के निधन से पूरे इलाके में शोक व्याप्त है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ अधिकारियों द्वारा शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही है, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना के बाद से ही बरौत कस्बे में गमगीन माहौल बना हुआ है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई