
प्रयागराज : तंत्र-मंत्र के चक्कर में दर्दनाक हत्या, छात्र पीयूष उर्फ यश की हत्या के मामले में फरार तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में बीते मंगलवार को 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश की हत्या के मामले में रविवार को आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल 45 को करेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने स्वीकार किया कि हत्यारोपी चचेरे दादा सरन को उसने सलाह दी थी कि उसके घर पर यश के पिता का साया है। ऐसे में अगर यश के नौ टुकड़े कर घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएं तो तभी गृह दोष खत्म हो सकेगा।
पुलिस के अनुसार, कौशांबी थाना इलाके के गांव धुस्कहा निवासी तांत्रिक मुन्ना ने बताया कि करेली के लेबर चौराहे के पास सदियापुर निवासी सरन से उसकी मुलाकात हुई थी। उसने बताया था कि उसके दो बच्चों ने आत्महत्या कर ली। पहले बेटी ने 2023 में और फिर बेटे ने 2024 में यमुना पुल से कूदकर जान दी थी। इससे परेशान सरन ने तांत्रिक से मदद की गुहार लगाई।
इस पर सरन सिंह के घर जाकर उसने तंत्र-मंत्र किया और कहा कि घर में साया है। इसे दूर करने के लिए परिवार के अजय सिंह उर्फ गुड्डू के बेटे पीयूष को काटकर नौ टुकड़े कर दक्षिण-पश्चिम और उत्तर दिशा में फेंकना है। टुकड़े घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएं तभी गृह दोष शांत होगा। इसके बाद भी उसने कई बार सरन सिंह के घर जाकर तंत्र-मंत्र किया। साथ ही फोन पर भी बातचीत कर संपर्क में रहा।
ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत
बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज