प्रयागराज : उत्तम शैक्षिक गुणवत्ता के आधार बृजेश कुमार को मिला सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार

प्रयागराज : जमुनापार क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंगारी, करछना के प्रधानाध्यापक श्री बृजेश कुमार यादव को विद्यालय में कायाकल्प, नवाचार, नामांकन में वृद्धि, 90% से अधिक छात्र उपस्थिति और उत्तम शैक्षिक गुणवत्ता के मूल्यांकन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह सम्मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज श्री देवव्रत सिंह द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर दिया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी और भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

विद्यालय में प्रत्येक शिक्षा सत्र में नामांकन में लगातार वृद्धि हुई है। वर्तमान समय में कुल 281 छात्र-छात्राएँ नामांकित हैं। यह विद्यालय कॉन्वेंट स्कूलों से भी बेहतर माना जा रहा है।

प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार यादव के प्रयासों से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजन सिंह एडवोकेट एवं सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विद्यालय का संपूर्ण परिसर बाला पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है।

विद्यालय परिसर और सभी कक्षा-कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट टीवी, प्रत्येक कक्षा में चार-चार पंखे, कूलर, दो कक्षों में स्प्लिट एसी, 2.5 किलोवाट के दो सोलर पैनल, वाटर कूलर, आरओ, तीन इनवर्टर, कंप्यूटर और छात्रों के लिए सीट-बेंच की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है, जिससे विद्यालय अत्यधिक आकर्षक बन गया है।

विद्यालय की ख्याति इतनी बढ़ गई है कि 3 से 5 किलोमीटर दूर से भी बच्चे यहाँ पढ़ने आते हैं। बीते सत्र में कक्षा 8 के छात्र आदर्श दुबे ने राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 36वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

खेलकूद में भी विद्यालय के बच्चों ने प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग किया है। विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों के अथक प्रयासों से यह विद्यालय जिले के आदर्श विद्यालयों की श्रेणी में स्थान रखता है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें