
प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नारीबारी चौकी के पास रविवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। मध्य प्रदेश के चाकघाट रीवा निवासी और पावर ट्रैक ट्रैक्टर डीलर रवि केशरवानी पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। घटना रात करीब 9:30 बजे वैद्यनाथ धर्मशाला के पास उस वक्त हुई जब व्यापारी अपने मित्रों संग प्रयागराज में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही कार नारीबारी चौकी के आगे पहुँची, तभी मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अचानक चलती कार पर बम फेंक दिया। धमाके की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कार में सवार लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत स्वरूपरानी हॉस्पिटल, प्रयागराज में भर्ती कराया गया।
एसीपी बारा कुंजलता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, व्यापारी को मामूली चोटें आई हैं। प्रारंभिक जांच में यह सुनियोजित हमला प्रतीत हो रहा है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।