
- घर-घर जाकर लोगो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की बुकलेट दी
- नैनी सच्चा बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया
प्रयागराज। जिले के करछना से विधायक पीयूष रंजन निषाद ने अरैल सच्चा बाबा आश्रम में पदाधिकारीयो के साथ बैठक एवं क्षेत्र में जनसंपर्क किया और सरकार की उपलब्धियां के साथ-साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दें।
करछना से विधायक पियूष रंजन निषाद ने अरैल पार्षद प्रदीप महरा के साथ अरैल में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी विधायक ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में देश व प्रदेश में विकास तेजी के साथ हो रहा है और विकास पुरानी विरासतों को संजोने के साथ किया जा रहा है। जिसमें चाहे वह प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर हो, महर्षि भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, विंध्याचल कॉरिडोर, काशी कॉरिडोर और अन्य जगहों पर विरासत को संवारने का काम किया जा रहा है।
सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और आम जनमानस को स्वास्थ्य से लेकर मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है उन्होंने बताया कि गरीब लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिसका लाभ लोग पा रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान विधायक ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए एक बुकलेट भी दिया जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है इन योजनाओं की जानकारी लेकर जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकते है ।
यह जनसंपर्क कार्यक्रम सच्चा बाबा आश्रम से शुरू होकर अरैल क्षेत्र में तमाम जगहों पर चलाया गया जहां पर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान नागेश्वर निषाद, राम जी श्रीवास्तव, राज बहादुर श्रीवास्तव, दीपक पांडे, ध्रुव तिवारी, रवि सिंह, लल्लू कुशवाहा, शरद तिवारी, राजन तिवारी, कार्तिकेय पुरी, राजेश पुरी, सत्यम सिंह संजय श्रीवास्तव, गणेश पांडे, प्रदीप मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।