Prayagraj : बाइक सवार बदमाशों ने बमबाजी से फैलाई दहशत, पुलिस जांच में जुटी

Prayagraj : नैनी थाना क्षेत्र के एफसीआई रोड पर बुधवार शाम उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक सवार बदमाश एक के बाद एक तीन बम फेंकते हुए फरार हो गए। वहीं, एक बम वहां से गुजर रही कार में लगा। जिसके चलते कार सवार को मामूली चोट आ गई। शाम के समय भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अचानक हुई बमबाजी से वहां दहशत फैल गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर गायब हो गए।

सूचना पर नैनी पुलिस पहुंची तो उसे एक जिंदा बम मौके से मिला। पुलिस बाइक सवार बदमाशों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है। जानकारी के अनुसार एफसीआई रोड पर शाम साढ़े सात बजे के करीब मामा-भांजा की ओर से बाइक सवार दो युवक बमबाजी करते हुए नैनी की ओर भागने लगे।

बाइक सवार बदमाशों ने काली माता मंदिर के पास पहला बम चलाया। दूसरा बम पास स्थित गेस्ट हाउस व तीसरा बम उससे थोड़ा आगे फेंका गया। तीसरा बम सवार दारागंज निवासी हर्ष मिश्रा पुत्र धीरज मिश्र की कार के गेट से जा लगा। बम फटने के कारण कार का शीशा टूट गया और हर्ष को चोट आई। हर्ष चाका स्थित अपनी बुआ के घर से लौट रहा था। बमबाजी से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

सूचना पर नैनी पुलिस पहुंची तो उसे एक जिंदा बम भी मिला। नैनी पुलिस के अनुसार बमबाजी के दौरान कार सवार हर्ष को मामूली चोट आई है। फुटेज के जरिये आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइक सवार की पहचान कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें