
प्रयागराज : स्थित हंडिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के विध्यांचल थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी मोनू 24 वर्ष पुत्र कन्हैया सोरांव स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वह शनिवार की रात मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए मिर्जापुर जाने के लिए निकला और रास्ते में हंडिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर किसी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव ले गए।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार