
प्रयागराज : नैनी क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहा के पास रेलवे अंडर पास के नीचे बुधवार आधी रात को डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। हर्ष भारतीय (21) पुत्र बसंत भारतीय उर्फ मुनी बाबा निवासी डांडी तिगनौता अपने दोस्तों के साथ आधी रात को शहर से नैनी की ओर लौट रहा था।
जैसे ही वह लेप्रेसी चौराहे से आगे रेलवे अंडर पास के पास पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ जा रहे उसके दोस्त उसे तत्काल स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। मृतक एक भाई और एक बहन हैं। उसके पिता कारपेंटर का काम करते हैं और हर्ष उन्हीं के काम में उनका हाथ बंटाया करता था।