प्रयागराज: महिला के आरोप के चलते बीडीसी सदस्य ने खुद को मारी गोली

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के लोहंडी गांव में बुधवार को एक बीडीसी सदस्य दीपक उर्फ शिव शंकर पांडेय 35 वर्ष, पुत्र स्व. राजेन्द्र पांडेय ने खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपक पांडेय एक महिला द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोप से मानसिक रूप से अत्यधिक आहत थे। महिला ने 29 जून को मामूली विवाद के दौरान दीपक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को हिरासत में लिया था। इसी से व्यथित होकर बुधवार को दीपक ने अपने घर में कमरा बंद कर खुद को गोली मार ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश देखते हुए करछना थाने का घेराव किया गया। इसके बाद मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना के बाहर रखकर प्रदर्शन किया गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसीपी करछना और थाना प्रभारी अनूप सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी जांच में जुटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, उक्त महिला आगामी वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी कर रही थी, जबकि मृतक दीपक तीन बार से लगातार क्षेत्र पंचायत सदस्य रहा है और इस बार प्रधान पद के लिए चुनाव की तैयारियों में जुटा था। राजनैतिक कारणों से महिला ने उस पर झूठा आरोप लगाकर उसे फंसाने की कोशिश की थी। इसी शिकायत पर पुलिस ने दीपक और उसके भतीजे को थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। घर पहुंचने के बाद दीपक ने कमरे में खुद को बंद किया

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल