प्रयागराज : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय करेहा का किया निरीक्षण 

  • विद्यालय प्रबंधन तंत्र की व्यवस्था देख शिक्षकों की सराहना करते हुए खुशी जताई 

प्रयागराज। प्रयागराज जनपद जमुनापार विकास खंड करछना में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवव्रत सिंह सिंह गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय करेहा का निरीक्षण किया। पठन-पाठन तथा विद्यालय की व्यवस्था देखकर संतुष्ट हुए तथा। अध्यापकों की सराहना की। उसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी पहुंच कर चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों के पद, दायित्व और महत्ता सहित तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की। बेसिक शिक्षा अधिकारी के प्रथम आगमन खण्ड शिक्षा अधिकारी करछना वरुण मिश्रा ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और  प्रतिमा भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।इस दौरान मौजूद प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रावेंद्र मिश्रा, शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष , रणधीर शर्मा, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश यादव, एआरपी विजय कुमार मिश्र, त्रिवेणी शंकर, पुष्पराज सहित तमाम शिक्षकों ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें