
मृतक राजीव तिवारी की फाइल फोटो
- एक महीने पहले उसके पिता की भी मौत रोड एक्सिडेंट में हों गई थी , परिजनों में गम का माहौल
Karchana, Prayagraj : थाना क्षेत्र के रोकड़ी गांव में रविवार की आधी रात बी फार्मा के छात्र ने अज्ञात कारणों से फंदे से लटक कर जान दे दी। सुबह घरवाले उसे जगाने पहुंचे तो वह फंदे से लटक रहा था। मामले की सूचना पर करछना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त गांव निवासी 22 वर्षीय राजीव तिवारी पुत्र स्व रामायण तिवारी रविवार की आधी रात कमरे के अंदर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया। सुबह स्वजन उसे जगाने गए तो देखा कि वह फंदे से लटक रहा है। मामले की सूचना करछना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था।
वह नैनी के किसी स्कूल से बीफार्मा का कोर्स कर रहा था। नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर को गंगा स्नान करके लौट रहे उसके पिता रामायण तिवारी को कौवा बाजार के पास तेज रफ्तार डंपर ने रौद दिया था,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बड़ा भाई सत्यम, बहन खुशी व मां प्रतिमा का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अनूप सरोज ने बताया कि युवक ने अपनी जान क्यों दी इसकी जांच की जा रही है।










