Prayagraj: करछना में लक्ष्य के सापेक्ष में फैमिली आईडी के आवेदन कम

Prayagraj: ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहायक सचिवो कों फैमिली आईडी के विषय में प्रेरित किया गया कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया गया। सरकार द्वारा उन लाभार्थियों को फैमिली आईडी कार्ड के लिए निर्देशित किया गया है कि जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके लिए एक परिवार एक पहचान के लिए फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य है जिससे सरकारी योजनाओं का उन्हें लाभ मिल सके। फैमिली आईडी से निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी होगी नए राशन कार्ड भी फैमिली कार्ड को देखकर ही बनाया जाएगा।

सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य होगा परिवार की पहचान आसान होगी जिससे प्रक्रिया पारदर्शी एवं आसान होगी इस बिंदु को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज ने विकास खंड करछना में लक्ष्य के अनुरूप 10007 आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष में अभी तक कुल 2116 ही फैमिली आईडी के आवेदन पूर्ण हो पाया है, जबकि विकास खंड में पीएम किसान के 7213 हुआ वृद्धा पेंशन के 18 18 निराश्रित महिलाओं के लिए 740 वी दिव्यांग पेंशन के लिए 236 लाभार्थी हैं।

इसका लाभ जनता के बीच जागरूकता का अभाव है सरकार की योजना के मुताबिक आने वाले समय फैमिली आईडी के माध्यम से सभी को केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा फैमिली आईडी के माध्यम से सरकार एक फैमिली में एक रोजगार देने का कार्य भी इसी के माध्यम से करेगी।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात